PUB G Ki Game Lyrics – Khesari Lal Yadav & Anuja Sahai

Khesari Lal Yadav New Song “PUB G Ki Game” was sung by Khesari Lal Yadav, Anuja Sahai , Music is given by Om Jha and Lyrics are written by Pawan Pandey, Yadav Raj.

SingerKhesari Lal Yadav, Anuja Sahai
MusicOm Jha
Song WriterPawan Pandey, Yadav Raj

PUB G Ki Game Lyrics

अजबे नशा तेरा बिगड़ा दशा मेरा
मैं तो एडिक्ट हो गया
प्यार के फ्रेमे में मेरे सरनेमे में
नाम तेरा फिट हो गया

तो दिल लेके मेरा ए दिल ले लो…ले लो
मैं पब जी की गेम बन गई हूँ
राजा जी आके खेलो
मैं पब जी की गेम बन गई हूँ
राजा जी आके खेलो

चीज नवाबी हूँ मैं सब पे हावी हूँ मैं
कोई ना है मेरे जैसा
हां…चीज नवाबी हूँ मैं सब पे हावी हूँ मैं
कोई ना है मेरे जैसा

सोचो ना ज्यादा बोल ना इरादा
ऑफर मिलेगा ना ऐसा

तेरे रूप तेरे रंग मैं फैन हो गया
तुझे देखने का आदि मेरा नैन हो गया
आवs संग में करे हाय हैलो हैलो

मैं पब जी की गेम बन गई हूँ
राजा जी आके खेलो
मैं पब जी की गेम बन गई हूँ
राजा जी आके खेलो

अब ना लेट कर ना तु वेट कर
कर ले जल्दी डाउनलोड रे
हां…अब ना लेट कर ना तु वेट कर
कर ले जल्दी डाउनलोड रे

सब कुछ भूल के मुझमे घूल के
कर फ़ोन साइलेंट मोड रे

हो तेरा एप मैंने दिल में इंस्टाल कर लिया
नए फीचर में अपडेट ऑल कर लिया
पहले रेड में था अब हुआ एलो एलो

मैं पब जी की गेम बन गई हूँ
राजा जी आके खेलो
मैं पब जी की गेम बन गई हूँ
राजा जी आके खेलो