Patna Wali Girlfriend Lyrics – Keshari Lal Yadav

SingerKeshari Lal Yadav
MusicOm Jha
Song WriterShyam Dehati

Patna Wali Girlfriend Lyrics

दिखने में सीधा सिंपल है पर दिल का तु कमीना
भंवरा के जैसा चाहिए तुझे खुशबू नया रोजीना
दिखने में सीधा सिंपल है पर दिल का तु कमीना
भंवरा के जैसा चाहिए तुझे खुशबू नया रोजीना

इतना भाव मत खा जरा हमसे भी बता
क्या धोखा दिया तूने शुरुआत वाली को

एक मिनट सोचने दो क्या क्या हुआ था
जब पटना वाली ने मुझे छोड़ा
पटाया गुजरात वाली को
जब पटना वाली ने मुझे छोड़ा
पटाया गुजरात वाली को

उसको शॉपिंग कराया नहीं होगा
कराया था
घड़ी वड़ी दिलवाया नहीं होगा
लगता है तु सेलफिश बड़ा

जान से भी ज्यादा उस जालिम को लभ किया था
ये ना पूछो कि कहां कहां कब किया था

किस बात का बुरा लगा गंगा घाट वाली को
पिज्जा की जगह पर मडुआ का रोटी खिला दिया
इसलिए गड़बड़ा गया

जब पटना वाली ने मुझे छोड़ा
पटाया गुजरात वाली को
जब पटना वाली ने मुझे छोड़ा
पटाया गुजरात वाली को

नई वाली मैं ऐसा क्या ख़ास है
रसगुल्ला है कि चमनप्रास है
ओ दीवाने सही सही बता

इ त पहिले वाली से भी फ्रैंक बिया रे
उ त गड़बड़ रहे इ त ब्रिलियंट बिया रे

क्या कोई ऐसा बोलता है अपने साथ वाली को
देखs जरिले पे निमक मत छिरकs

जब पटना वाली ने मुझे छोड़ा
पटाया गुजरात वाली को
जब पटना वाली ने मुझे छोड़ा
पटाया गुजरात वाली को

अब इहो छोड़ दी तो
दूसर स्टेट पकड़ लूँगा