Nalayak Lyrics – Raju Punjabi

Nalayak Lyrics - Raju Punjabi

Song Nalayak Lyrics sung by Raju Punjabi. Music is given by Raju Punjabi Beat Boy and Lyrics written by RK. Nol. Starring Raju Punjabi, RK. Nol, Priya Verma.

SingerRaju Punjabi
MusicRaju Punjabi Beat Boy
Song WriterRK. Nol

Nalayak Lyrics

हो ओ आ आ
हो ओ आ आ

हो बाबू तेरे दो बेटे माने से तू एक
मन्ने कहवे बेवकूफ दुसरे ने नेक
डूबते तारे ने देख तू करे ना तू आस
डूबते तारे ने देख तू करे ना तू आस
के हाथो में जो हो आसमान देखिये

हो जिसने नालायक तू कहा करदा
उसे छोरे ने बनाना तेरा नाम देखिये
जिसने नालायक तू कहा करदा
उसे छोरे ने बनाना तेरा नाम देखिये

हो भीली भीत काली रात नया होवेगा सवेरा
जो समझे ते वीक उन्हें पाट जागा बेरा
थोड़े से दिना में होना आउट रे रिजल्ट
फस्ट रैंक पे आवेगा यो लाडला यो तेरा

हो भीली भीत काली रात नया होवेगा सवेरा
जो समझे ते वीक उन्हें पाट जागा बेरा
थोड़े से दिना में होना आउट रे रिजल्ट
फस्ट रैंक पे आवेगा यो लाडला यो तेरा

देर से अंधेर नही घर उसका
देर से अंधेर नही घर उसका
पूरी मेहनत का मिलेगा इनाम देखिये

हो जिसने नालायक तू कहा करदा
उसे छोरे ने बनाना तेरा नाम देखिये
जिसने नालायक तू कहा करदा
उसे छोरे ने बनाना तेरा नाम देखिये
नाम देखिये

न्यूज़ अखबारा में तू बेस देखिये
बैरिया में दुःख पे तू फेस देखिये
हार के न्यूल पे तू करेगा गर्व
इब सारी रे उम्र तेरी ऐश देखिये

न्यूज़ अखबारा में तू बेस देखिये
बैरिया में दुःख पे तू फेस देखिये
हार के न्यूल पे तू करेगा गर्व
इब सारी रे उम्र तेरी ऐश देखिये

वक्त पड़े पे जिसने साथ ना दिया
वक्त पड़े पे जिसने साथ ना दिया
अब करेगा मंगोली सारा गाम देखिये

हो जिसने नालायक तू कहा करदा
उसे छोरे ने बनाना तेरा नाम देखिये
जिसने नालायक तू कहा करदा
उसे छोरे ने बनाना तेरा नाम देखिये

राजू पंजाबी